करुणानिधि के खिलाफ मानहानि का मामला

करुणानिधि के खिलाफ मानहानि का मामला

करुणानिधि के खिलाफ मानहानि का मामला
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने शुक्रवार को सत्र न्यायालय में द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि और उनकी पार्टी के मुखपत्र ‘मुरासोली’ के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया। जयललिता के खिलाफ 30 जुलाई के समाचार पत्र में अपमानजनक टिप्पणियां की गई थीं।

मुख्यमंत्री की ओर से प्रधान सत्र न्यायालय में दायर की गई शिकायत में शहर के सरकारी वकील ने कहा कि समाचार पत्र के प्रकाशक, मुद्रक और संपादक के साथ साथ करुणानिधि के खिलाफ मानहानि का अभियोजन बनता है और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। सरकारी वकील ने कहा कि करुणानिधि ने जयललिता के कोडानड में ठहरने को लेकर कुछ टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि यह बयान कि मुख्यमंत्री छुट्टी पर हैं, झूठा, अपमानजनक और निराधार है।

उन्होंने कहा कि समाचार पत्र में बताई गई खबर बिना पुष्टि या आधार के दी गई जिसका उद्देश्य मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को बदनाम करना था। शिकायत में कहा गया है कि कोडानड में अपने प्रवास के दौरान जयललिता ने अनेक फाइलों का निस्तारण किया और सभी लंबित कामों को जल्द से जल्द निपटाना सुनिश्चित किया इसलिये यह आरोप कि मुख्यमंत्री छुट्टी पर हैं, पूरी तरह अनुचित और अतार्किक है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 23:07

comments powered by Disqus