Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 13:40
चेन्नई : द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने कुडनकुलम परमाणु संयंत्र मामले में केंद्र पर दोषारोपण करने के लिए मुख्यमंत्री जयललिता पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार शुतुरमुर्ग जैसा रवैया अपना रही है।
करूणानिधि ने कहा कि यह हास्यास्पद स्थिति है कि जो लोग श्रीलंका मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के लिए मेरी आलोचना कर रहे थे, वे अब वही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि द्रमुक चाहता है कि केंद्र और राज्य सुनिश्चित करे कि सुरक्षा के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाए और आम लोग किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हों।
करूणानिधि ने कहा कि अगर कुडनकुलम परियोजना में केंद्र सरकार उनसे राय मांगती है तो वह अपने सुझाव देने को तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में व्यापक गड़बड़ी हुई है और इस मामले में द्रमुक अदालत की शरण लेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 21:25