Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 08:18

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर प्रतिबंध को लेकर उठे विवाद के सिलसिले में मुख्यमंत्री जे जयललिता के विरूद्ध दिये बयान के लिये द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया ।
यहां प्रधान सत्र अदालत में दाखिल की गई अपनी शिकायत में शहर के लोक अभियोजक एम एल जेगन ने जोर देकर कहा कि करूणानिधि की टिप्पणी प्रथमदृष्टया निंदनीय है ।
द्रमुख प्रमुख के अलावा उनके बयान को प्रकाशित करने वाले चेन्नई के एक अंग्रेजी दैनिक के संपादक, मुद्रक और प्रकाशक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है ।
करूणानिधि ने कहा था कि जयललिता अन्नाद्रमुक के संस्थापक एम जी रामचंद्रन के दिनों से ही कमल हासन से ईर्ष्या रखती हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 08:18