‘कर्नल हमला मामले में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो’

‘कर्नल हमला मामले में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो’


अगरतला : सेना ने हाल ही में त्रिपुरा के एक पूर्व मुख्यमंत्री के बेटों द्वारा कथित तौर पर सेना के एक वरिष्ठ स्तर के अधिकारी के सार्वजनिक अपमान के मामले में गंभीर चिंता जताते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सेना की एक विज्ञप्ति के अनुसार दिमापुर स्थित 3 कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग ए के साहनी ने कल मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि घटना एक निजी दूरसंचार कंपनी की दुकान में 27 जुलाई को घटी जब सेना के एक कर्नल ने मनमाने तरीके से की गई बिलिंग पर विरोध जताया। जब उन्होंने अपने भुगतान के लिए रसीद मांगी तो दुकान के मालिक ने इनकार कर दिया और सैन्य अधिकारी के साथ दुर्व्यगवहार किया गया, उनका अपमान किया गया।

विज्ञप्ति के मुताबिक सेना ने घटना को गंभीरता से लिया और त्रिपुरा में पुलिस अधिकारियों तथा प्रशासन के समक्ष मामले को रखा गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, प्राथमिकता पर जांच की जरूरत है। सेना बहुत परिपक्व रही है और कई सालों से कायम अपनी साख को बनाये रखने का ध्यान रखती है।

दुकानदार संदीप बर्मन त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री समीर रंजन का बेटा और त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुदीप रॉय बर्मन का बड़ा भाई है। उसके पास शहर में एक निजी दूरसंचार कंपनी की फेंचाइजी है। पुलिस ने कहा कि कर्नल बीबी यादव ने शनिवार को त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुदीप और उसके बड़े भाई संदीप रॉय के खिलाफ पश्चिम अगरतला थाने में मामला दर्ज कराया था और दावा किया था कि 27 जुलाई को दोनों ने उन पर हमला किया। पुलिस ने कहा कि संदीप द्वारा रविवार को जवाबी प्राथमिकी दाखिल की गई और मामले में जांच चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 22:25

comments powered by Disqus