Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 23:50

बैंगलुरू : कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच विधानसभा अध्यक्ष के जी बोपैया ने देर रात 12 भाजपा विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जिन्हें बी एस येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है लेकिन इससे जगदीश शेट्टार सरकार को अभी कोई खतरा नहीं है।
तेरह विधायकों ने विधानसौध में विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में सुबह उनसे भेंट की और सदन की सदस्यता से अपने इस्तीफे सौंप दिए । इसके कई घंटे बाद उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक तकनीकी कारणों से विट्टाला कटाकाडोंडा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया।
भाजपा ने अपने दो विधायकों के जरिए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका दायर कर ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में इन 12 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की मांग की थी । चार फरवरी को शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के पहले सामने आए इस घटनाक्रम का शेट्टार सरकार पर कोई तात्कालिक असर नहीं पड़ेगा । 224 सदस्यीय विधानसभा में इन इस्तीफों के साथ 12 सीटें और खाली हो गईं हैं और दो सीटें पहले से ही खाली हैं ।
इन 12 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किए जाने से सदन में भाजपा की संख्या अब 105 रह गई है । कांग्रेस के 71, जनता दल एस के 26 और सात निर्दलीय विधायक तथा एक अध्यक्ष हैं । निर्दलियों में से एक सरकार का समर्थन कर रहा है और वह मंत्रिमंडल में है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 23:15