कर्नाटक: अवज्ञा करने वाले बीजेपी MLA पर कार्रवाई 12 को

कर्नाटक: अवज्ञा करने वाले बीजेपी MLA पर कार्रवाई 12 को

कर्नाटक: अवज्ञा करने वाले बीजेपी MLA पर कार्रवाई 12 कोबेलगाम (कर्नाटक) : ताजा संकट का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने सोमवपार को कहा कि बीएस येदियुरप्पा की नई पार्टी के गठन के मौके पर मंच साझा करके भाजपा की अवज्ञा करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बारे में निर्णय पार्टी के केंद्रीय नेताओं की ओर से 12 दिसम्बर को किया जाएगा।

शेट्टार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेता 12 दिसंबर की बैठक में निर्णय करेंगे। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 13 विधायकों ने पार्टी की अवज्ञा करते हुए हावेरी में येदियुरप्पा की पार्टी के गठन के लिए आयोजित रैली में उनके साथ मंच साझा करके सरकार की स्थिरता पर प्रश्न खड़े कर दिए थे।

कार्रवाई की चेतावनी को नजंरदाज करते हुए येदियुरप्पा के प्रति निष्ठा रखने वाले विधायकों ने खुलेआम अवज्ञा दिखाते हुए भाजपा को परेशानी में डाल दिया। विधानसभा भंग करने की विपक्ष की मांग पर शेट्टार ने कहा कि ऐसा करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। उच्च शिक्षा मंत्री सीटी रवि ने आरोप लगाया कि येदियुरप्पा का कांग्रेस के साथ ‘गुप्त समझौता’ है क्योंकि उन्होंने उसके खिलाफ कुछ नहीं कहा है।

उन्होंने कहा कि केजेपी के गठन का भाजपा के भविष्य की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी (पार्टी छोड़कर जाने वाला) भाजपा को कमजोर नहीं कर सकता। उन्होंने येदियुरप्पा को ऐसा ‘स्वार्थी व्यक्ति’ करार दिया, जिसमें बहुत ज्यादा ‘अहम् भाव ’ है और कहा कि येदियुरप्पा को 30 विधायकों का समर्थन होने का दावा मीडिया द्वारा गढ़ा गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 16:03

comments powered by Disqus