कर्नाटक: उद्योग मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज - Zee News हिंदी

कर्नाटक: उद्योग मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज

बेंगलुरु : कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा की परेशानी बढ़ाते हुए लोकायुक्त पुलिस ने राज्य के उद्योग मंत्री मुरूगेश निरानी के खिलाफ एक भूमि घोटाले मामले में एक एफआईआर दर्ज की है।

 

औद्योगिक उद्देश्यों के लिए रखी गई भूमि को गैर अधिसूचित करने में कथित तौर पर हुई अनियमितता के सिलसिले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। निरानी के भाई एचआर निरानी सहित आठ अन्य को भी एफआईआर में नामित किया गया है। इसके लिए लोकायुक्त अदालत ने निर्देश जारी किया था।

 

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार ने बताया कि पाशा स्पेस इंटरनेशनल के उद्योगपति अलम पाशा की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है, जिन्होंने निरानी पर देवनहल्ली के पास 20 एकड़ जमीन और दाबसपेत के पास 100 एकड़ जमीन गैर अधिसूचित करने का आरोप लगाया था।

 

पाशा ने लोकायुक्त विशेष अदालत में अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि निरानी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा अधिग्रहित जमीन को गैर अधिसूचित किया। हालांकि, मंत्री ने इस आरोप को खारिज कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 13:37

comments powered by Disqus