कर्नाटक के कानून मंत्री ने इस्तीफा वापस लिया

कर्नाटक के कानून मंत्री ने इस्तीफा वापस लिया

बेंगलुरू: कर्नाटक के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एस सुरेश कुमार ने सरकार से आवासीय भूखण्ड लेने में नियमों की अवहेलना किए जाने से सम्बंधित मामले में महाधिवक्ता एस विजय शंकर से क्लीन चिट मिलने के बाद मंगलवार को इस्तीफा वापस ले लिया। सुरेश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महाधिवक्ता ने दस्तावेजों की जांच के बाद मुझे क्लीन चिट दी है, जिसके बाद मैंने अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया है। मेरी अंतरआत्मा अब स्पष्ट है।

सुरेश कुमार ने 23 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन पर विशेष श्रेणी के तहत 4,000 वर्ग फुट का आवासीय भूखण्ड हासिल करने में यह सूचना छिपाने का आरोप था कि उनके व उनके परिवार के पास पहले से ही बेंगलुरू में सम्पत्ति है।

मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने हालांकि सुरेश कुमार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया था, लेकिन कुमार महाधिवक्ता से क्लीन चिट मिलने तक अपने इस्तीफे पर दृढ़ बने हुए थे।

गौड़ा ने सोमवार को महाधिवक्ता को इस सम्बंध में जांच करने का निर्देश दिया था। भाजपा कार्यकर्ता आर. भास्करन ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत हासिल किए गए दस्तावेजों के आधार पर सुरेश कुमार पर आरोप लगाए थे। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, June 26, 2012, 18:51

comments powered by Disqus