Last Updated: Friday, January 11, 2013, 16:54

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को यह पता लगाना चाहिए कि कर्नाटक के बांधों में पानी है या नहीं और वह इसके सम्बंध में समुचित कार्रवाई करे।
कर्नाटक सरकार के इस रुख के बारे में पूछे जाने पर कि वह कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को जारी नहीं करेगी, करुणानिधि ने कहा, `कर्नाटक ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। वह कहता है कि उसके पास पानी नहीं है। यह सच है या नहीं, यह पता लगाना केंद्र सरकार का दायित्व है।` हाल ही में रेल किराया बढ़ाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, `यदि राज्य सरकारें बस किराया बढ़ा सकती हैं तो केंद्र सरकार रेल किराया क्यों नहीं बढ़ा सकती।`
करुणानिधि ने कहा कि डीएमके ऐसी किसी मूल्यवृद्धि का समर्थन नहीं करेगी, जो गरीबों को प्रभावित करती हो। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने रेल किराए में वृद्धि की निंदा नहीं की है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बस किराया रेल किराए से अधिक है। डीएमके प्रमुख ने कहा कि वह तमिलनाडु राज्य कांग्रेस प्रमुख बी.एस. ज्ञानादेसिकन की इस बात से सहमत हैं कि किराया बढ़ाए बगैर रेल की आधारभूत संरचना खड़ी नहीं की जा सकती। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 16:54