कर्नाटक के मंत्री का इस्तीफा नामंजूर

कर्नाटक के मंत्री का इस्तीफा नामंजूर

कर्नाटक के मंत्री का इस्तीफा नामंजूरबेंगलुरु : कर्नाटक के कानून मंत्री एस. सुरेश कुमार ने नियमों का उल्लंघन कर आवासीय भूखंड आवंटित कराने के आरोपों के सामने आने के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने इस्तीफा नामंजूर करते हुए कहा कि मंत्री की ओर से कोई अनियमितता नहीं हुई है।

सुरेश कुमार ने नैतिक आधार पर गौड़ा को अपना इस्तीफा सौंपा और बेंगलुरु विकास प्राधिकरण को भी पत्र लिखकर आवंटित भूखंड वापस करने की बात कही। यह भूखंड उन्हें बीएस येदियुरप्पा के शासनकाल में मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोटे के तहत आवंटित किया गया था। कुमार पर आरोप है कि उनकी मां और बेटी समेत परिजनों के नाम एक घर और दो अन्य सपंत्तियां होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए 4,000 वर्ग फुट की जगह आवंटित कराई।

मंत्री की ओर से इस्तीफा सौंपे जाने के तत्काल बाद गौड़ा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सुरेश कुमार ने कोई अपराध किया है। विधायक होने के नाते उन्हें विवेकाधीन कोटे के तहत जमीन आवंटित की गयी थी। वह मंत्रिमंडल में बने रहेंगे।’ गौड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि कुमार ने भूखंड के आवंटन के बारे में उनसे बात की थी और बेंगलुरु शहर की सीमाओं से बाहर स्थित अपने परिजनों के स्वामित्व वाली संपत्तियों के बारे में भी बताया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 16:21

comments powered by Disqus