Last Updated: Friday, January 25, 2013, 10:25

बेंगलूरु: कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केजी बोपैय्या के गैर मौजूदगी के कारण सत्तरूढ भाजपा के 13 विधायकों के पार्टी छोड़ने की योजना के नम पड़ने के एक दिन बाद प्रदेश के राज्यपाल एचआर भारद्वाज के कार्यालय ने विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखकर पीठासीन अधिकारी की यात्रा का ब्यौरा मांगा।
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा समर्थक विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल की शिकायत पर कार्यालय ने ब्यौरा मांगा। उत्तेजित विधायकों ने इस्तीफा सौंपे जाने के अपने फैसले को लेकर पहले से सूचित करने के बावजूद बोपैया के अनुपस्थित रहने की शिकायत के लिए राज भवन का रूख किया था। इस बीच, 13 विधायकों ने बोपैया को अपना इस्तीफा ईमेल के माध्यम से भेज दिया है और उनसे 27 या 28 जनवरी तक स्वीकार करने का आग्रह किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 10:25