कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने तय किए 177 उम्‍मीदवार

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने तय किए 177 उम्‍मीदवार

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने तय किए 177 उम्‍मीदवार नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए अपने 177 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, जिसमें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जी परमेश्वरा और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरामैया शामिल हैं। कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं जिनके लिए पांच मई को चुनाव होना है।

कांग्रेस महासचिव आस्कर फर्नाडिस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा चुने गये 177 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगारप्पा के पुत्र कुमार बंगारप्पा एस को सारोब विधानसभा क्षेत्र से उतारा गया है। पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आरवी देशपांडे, मौजूदा विधायक तथा राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कृष्णा बायरेगौडा तथा फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सूचना मंत्री एमएच अंबरीष शामिल हैं।

राज्य में पांच मई को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा । आठ मई को मतगणना के बाद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा । नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 20 अप्रैल है। दक्षिण भारत में कर्नाटक पहला और एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां भाजपा सत्ता में आई लेकिन शुरूआत से ही उसकी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे।

First Published: Friday, April 5, 2013, 23:11

comments powered by Disqus