कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने फूंका बिगुल, पहली सूची जारी

कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने फूंका बिगुल, पहली सूची जारी

कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने फूंका बिगुल, पहली सूची जारीनई दिल्ली : भाजपा के नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह की नई टीम की घोषणा के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी ने शुक्रवार को कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 140 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं। हाल ही में राजनाथ ने मोदी को राष्ट्रीय भूमिका में लाते हुए पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई भाजपा संसदीय बोर्ड सहित केन्द्रीय चुनाव समिति में शामिल किया है। राजनाथ की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के तहत पांच मई को मतदान होगा। आठ मई को मतगणना के बाद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच अगले ही दिन होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 20 अप्रैल है। दक्षिण भारत में कर्नाटक पहला और एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां भाजपा सत्ता में आई लेकिन शुरूआत से ही उसकी सरकार में संकट के बादल मंडराने लगे। कद्दावर लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा के पार्टी के हट जाने और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण भाजपा की प्रदेश में स्थिति पहले के मुकाबले काफी कमजोर हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 23:14

comments powered by Disqus