Last Updated: Monday, December 31, 2012, 15:56
हासन : कर्नाटक के हासन जिले के कट्टाया गांव में 13 साल की एक छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि 18 दिसंबर को घटना के बाद से फरार रंगराजू को आज गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि पीड़ित की मां ने आरोपी से उसे स्कूल तक छोड़ने का आग्रह किया था जिसके बाद आरोपी आठवीं कक्षा की छात्रा को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया और उससे बलात्कार किया।
आरोपी ने उसे इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की भी धमकी दी। सूत्रों का कहना है कि लड़की को स्कूल की तरफ से एक टूर पर जाना था इसलिए वह शाम को घर से निकली थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 15:56