Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 16:55
बंगलूरु: कर्नाटक के 208 शहरी निकायों के लिए गुरुवार को हो रहे मतदान में दोपहर बाद दो बजे तक कुल 85 लाख मतदाताओं में से लगभग 45 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। राज्य चुनाव प्राधिकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान के दौरान अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतगणना 11 मार्च को होगी।
गुरुवार को हो रहे चुनाव में सात महापालिका, 43 नगरनिगमों तथा 65 नगरपालिका परिषदों एवं 93 नगर पंचायतों के लिए मतदान कराए जा रहे हैं। कर्नाटक में शहरी निकायों को चलाने के लिए 4,867 प्रतिनिधियों का चुनाव कराया जा रहा है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 85 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं और 24 सीटों पर किसी ने नामांकन पत्र नहीं भरा।
चुनाव में 21,000 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें कांग्रेस ने सर्वाधिक 4,492 प्रत्याशी खड़े किए हैं जबकि भाजपा की तरफ से 3,954 प्रत्याशी तथा जनता दल (सेकुलर) के 3,651 प्रत्याशी मैदान में हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 16:55