Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 14:21
बेंगलुरु: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार से दो मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। वे विधानसभा और पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा देने वाले हैं। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में वन मंत्री सी. पी. योगेश्वर तथा लघु उद्योग मंत्री नरसिम्हा नायक भी शामिल हैं, जो राजू गौड़ा के नाम से भी जाने जाते हैं।
गौड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को सौंप दिए हैं। वे बाद में विधानसभा की सदस्यता से अपने इस्तीफे सौंपने के लिए सदन के अध्यक्ष के. जी. बोपैय्या से भी मिलेंगे।
दोनों मंत्रियों के इस्तीफे ऐसे वक्त में आए हैं, जबकि मार्च में स्थानीय निकाय और मई में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बताया जाता है कि इस्तीफा देने वाले दोनों मंत्री कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 14:21