Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 16:01
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा कर दी। कर्नाटक मे विधानसभा चुनाव 5 मई को होंगे और वोटों की गिनती 8 मई को होगी। राज्य में चुनाव की अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी होगी। एक ही दौर में पूरे राज्य में 224 सीटों पर वोटिंग होगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि इन चुनावों के लिए राज्य में कुल मिलाकर 50,446 चुनाव बूथ बनाए जाएंगे। वोटरों के घर पर वोटर स्लिप भेजी जाएगी, और चुनाव प्रचार की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच का काम 18 अप्रैल को होगा।
कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल हालांकि तीन जून को समाप्त हो रहा है।
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 15:49