Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 09:34

बेंगलूर : तेलुगु फिल्मस्टार एवं केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी ने आज कहा कि वह कर्नाटक में पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
चिरंजीवी ने यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री के एच मुनियप्पा के अनुरोध पर मैं आगामी विधानसभा चुनाव में चिक्कबलपुर और कोलार समेत कर्नाटक-आंध्रप्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करूंगा।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान इन क्षेत्रों में प्रचार के लिए तिथियां तय करेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 09:34