कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए मोदी तैयार

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए मोदी तैयार

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए मोदी तैयार बैंगलुरू: कर्नाटक चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी के भाग लेने अथवा नहीं लेने के मामले में चल रहीं अटकलों को विराम देते हुए भाजपा ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि वह प्रचार में भाग लेने के लिए तैयार हैं और भाजपा को सत्ता में लौटाने के लिए तूफानी दौरा करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और वरिष्ठ नेता अनंत कुमार ने इस बात को पूरी तरह खारिज कर दिया कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार के आरोपों और आपसी मतभेदों के चलते भाजपा सरकार की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मोदी चुनाव प्रचार में भाग नहीं लेंगे।

राजनाथ ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपनी बात रखी। दरअसल जिस निजी विमान से वह सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के साथ एक रैली को संबोधित करके चुनाव प्रचार की शुरूआत करने के लिए उड़ान भर रहे थे, उसे आपात स्थिति में दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा।

मोदी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा राज्य में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार से दूरी बनाने की खबरों पर राजनाथ ने स्पष्ट कहा कि ये झूठ है और सभी केंद्रीय नेता कर्नाटक जाकर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

मोदी राज्य में कितने दिन प्रचार करेंगे, इस बारे में अनंत कुमार ने उनका हवाला देते हुए कहा कि यह कितने दिनों का प्रश्न नहीं है। मैं कर्नाटक में भाजपा को सत्ता में लौटाने के लिए तूफानी दौरा करुंगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 18:13

comments powered by Disqus