कर्नाटक में मां-बाप ने बेटी को बनाया 4 साल तक बंधक

कर्नाटक में मां-बाप ने बेटी को बनाया 4 साल तक बंधक

ज़ी मीडिया ब्यूरो

बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में 35 साल की एक महिला को उसके ही मां-बाप द्वारा चार साल तक कथित रूप से बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला को मां-बाप के चंगुल से छुड़ा लिया है।

जानकारी के मुताबिक महिला हेमावथी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी लेकिन उसके मां-बाप इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए उन्होंने अपनी लड़की को घर में ही नजरबंद कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार को हेमावथी को बंधन मुक्त कराया। पुलिस जब घर पहुंची तब कॉमर्स ग्रेजुएट हेमावथी बहुत डरी हुई थी। वह जमीन पर पड़ी हुई थी और एक टक देखे जा रही थी। उसके तन पर काफी कम कपड़े थे।

उसे इलाज के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज में भर्ती कराया गया है। स्तब्ध हेमवती ने बताया कि उसे कभी कभार ही खाना मिलता था। इस कारण उसे असहनीय भूख लगती थी। उसके भाई सोमशेखर ने बताया कि हेमावथी को घर में नजरबंद करके नहीं रखा गया था। वह बीमार थी और उसका इलाज भी चल रहा था।

स्वास्थ्य मंत्री यूटी खादेर महिला को देखने गए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता उसका सही ढंग से इलाज कराना है। घर में बंधक बनाकर रखने के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अधिकारी मामले को देखेंगे।

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 20:26

comments powered by Disqus