कर्नाटक में सिद्धरमैया मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 मंत्री शामिल

कर्नाटक में सिद्धरमैया मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 मंत्री शामिल

कर्नाटक में सिद्धरमैया मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 मंत्री शामिलबेंगलुरू : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए इसमें 28 मंत्रियों को शामिल किया। इनमें से 20 को काबीना और आठ को राज्यमंत्री बनाया गया है।

राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने उन्हें राजभवन में ग्लास हाउस में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई।

काबीना मंत्रियों में आरवी देशपांडेय, कमर उल इस्लाम, प्रकाश बी हुक्केरी, रामलिंगा रेड्डी, टीबी जयचंद्र, बी रामनाथ राय, एचके पाटिल, शमानुर शिवशंकरप्पा, वी. श्रीनिवास प्रसाद, एचसी महादेवप्पा, केजे जॉर्ज, एचएस महादेव प्रसाद, एमएच अंबरीश, विनय कुमार सोराके, बाबूराव चिंचनासुर, यू टी खादर, सतीश जरकीहोली, एम बी पाटिल, एच अंजनैया और शिवराज एस थंगादगी शामिल हैं।

अभयचंद्र जैन, दिनेश गुंडूराव, कृष्णा बिरेगोवदा, एस पी पाटिल, संतोष लैड, किम्माने रत्नाकर, उमाश्री और पी टी परमेश्वर नाईक को राज्यमंत्री बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 16:47

comments powered by Disqus