कर्नाटक विस चुनाव में 200 करोड़ का आएगा खर्चा

कर्नाटक विस चुनाव में 200 करोड़ का आएगा खर्चा

कर्नाटक विस चुनाव में 200 करोड़ का आएगा खर्चा बेंगलुरु : राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार झा ने यहां कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव आयोजित करवाने का खर्चा 200 करोड़ रुपए आएगा। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार चुनाव का पूरा खर्चा वहन करेगी और इसके लिए वह पहले ही 100 करोड़ रुपए की राशि जारी कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के लिए हमने राज्य सरकार से 200 करोड़ रुपया देने की मांग की है। हम लोग लगभग 180 से लेकर 200 करोड़ रुपए तक खर्च करेंगे। मतदाता सूची में नाम को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.5 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 08:56

comments powered by Disqus