Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 10:07

बेंगलुरु : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मंगलवार को जगदीश शेट्टार को अपना नया नेता चुनेंगे। इसके साथ ही शेट्टार चार वर्ष के भीतर राज्य में पार्टी के तीसरे मुख्यमंत्री बनेंगे।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को पूर्वाह्न् 11 बजे आयोजित होगी जिसमें एक प्रस्ताव पारित कर शेट्टार को सर्वसम्मति से नया नेता चुना जाएगा। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय नेता राजनाथ सिंह और अरुण जेटली करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने रविवार को नई दिल्ली में घोषणा की थी कि शेट्टार वर्तमान मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा का स्थान लेंगे। इसके बाद नई सरकार के गठन के लिए पार्टी की राज्य इकाई में सोमवार को दिनभर बैठकों का दौर चला जिसमें मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए।
मुख्यमंत्री के नाम के लिए भाजपा हाईकमान की ओर से जगदीश शेट्टार के नाम की घोषणा के साथ ही बेंगलुरू से 400 किलोमीटर दूर उनके गृह नगर हुबली में जश्न का माहौल कायम हो गया, जबकि गौड़ा के इलाके तटीय कर्नाटक में मायूसी छाई हुई है। हालांकि पार्टी हाईकमान को दिल्ली में अपना इस्तीफा सौंपकर बेंगलुरु वापस पहुंचे गौड़ा का हवाई अड्डे पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। गौड़ा ने पिछले साल 4 अगस्त को मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी। इस प्रकार से वह अपने शासन का एक साल भी पूरा नहीं सके हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 10:07