Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 11:46

बेंगलूर : कर्नाटक में सत्तारूढ भाजपा ने अबकारी मंत्री रेणुकाचार्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह वर्ष के लिए दल से निष्कासित कर दिया। प्रदेश भाजपा प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अनुशासनहीनता के खिलाफ कदम उठाते हुए प्रह्लाद जोशी ने रेणुकाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की और कहा कि वह राज्य के कुछ पार्टी नेताओं के बारे में हल्की बाते कह रहे थे।
बी एस येदियुरप्पा के करीबी माने जाने वाले रेणुकाचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौडा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और आने वाले दिनों में इसका पर्दाफाश करने की धमकी दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 10:52