कर्नाटक सरकार ने अवैध खनन पर दूसरी रिपोर्ट भेजी

कर्नाटक सरकार ने अवैध खनन पर दूसरी रिपोर्ट भेजी


बेंगलूरु: कर्नाटक में भाजपा सरकार ने एसएम कृष्णा, एन. धरम सिंह और एचडी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान अवैध खनन के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त केंद्रीय उच्चाधिकार समिति (सीईसी) को अपनी दूसरी रिपोर्ट भेज दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 11 पृष्ठ की अपनी रिपोर्ट में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल के दौरान किये गए निर्णयों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है।

डीवी सदानंद गौड़ा सरकार ने दूसरी रिपोर्ट अपने पूर्ववर्ती बीएस येदियुरप्पा की ओर से जतायी गई आपत्ति के बीच भेजी है। येदियुरप्पा स्वयं भी अवैध खनन मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दूसरी रिपोर्ट में पहली रिपोर्ट के तथ्यों का उल्लेख किया गया है जो कि अवैध खनन मामले पर तत्कालीन लोकायुक्त संतोष हेगड़े की ओर से भेजी गई थी और जिसमें धरम सिंह, कृष्णा और कुमारस्वामी का संदर्भ था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 00:55

comments powered by Disqus