कर्नाटक से पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन जारी

कर्नाटक से पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन जारी

कर्नाटक से पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन जारीबैंगलुरू: पूर्वोत्तर के लोगों पर कर्नाटक सरकार की अपील तथा आश्वासनों का कोई असर नहीं पड़ा है और हमलों की अफवाहों के चलते आज तीसरे दिन भी राज्य से उनका पलायन जारी है ।

पलायन अब तक बेंगलूर तक ही सीमित था, लेकिन अब अब मैसूर, मंगलूर और कोडागू जैसे अन्य क्षेत्रांे से भी पूर्वोत्तर के लोग राज्य छोड़कर जा रहे हैं । लोग यहां ट्रेनों और बसों के जरिए पहुंच रहे हैं और टिकट खरीदने के लिए रेलवे काउंटरों पर भीड़ लगी है ।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पिछले दो दिन में अफवाहों के चलते 15 हजार से अधिक लोग शहर छोड़कर जा चुके हैं । बेंगलूर के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल ने आज सुबह बताया कि रेलवे ने बीती रात गुवाहाटी जाने वाली दो विशेष ट्रेनों के लिए 9718 टिकट बेचे ।

अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक बेंगलूर में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों की संख्या ढाई से पौने तीन लाख के बीच है। इनमें छात्र भी शामिल हैं । सरकार पूर्वोत्तर के लोगों से राज्य नहीं छोड़ने की लगातार अपील कर रही है और आश्वासन दे रही है कि कर्नाटक में वे तथा उनकी संपत्ति सुरक्षित है ।

सरकार ने कहा कि हिंसा की कोई खबर नहीं आई है । ‘इसलिए हम अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह करते हैं और किसी भी अपिय्र घटना को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं ।’ शेट्टार और अशोक ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा, ‘हम पूर्वोत्तर की मीडिया से भी आग्रह करते हैं कि वह अपुष्ट खबरों पर नहीं जाए क्योंकि इससे और अधिक डर तथा भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है ।’

कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, ‘शहर से पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन किसी धमकी की वजह से नहीं है, बल्कि इस चिंता की वजह से है कि वे ऐसे समय अपने माता पिता के साथ होना चाहते हैं जब असम हिंसा की चपेट में रहा है ।’ आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रेलवे ने गुवाहाटी के लिए एक विशेष ट्रेन का इंतजाम किया है जो दोपहर बाद रवाना होगी ।

एक अधिकारी ने कहा, ‘पूर्वोत्तर राज्यों के टिकटों की मांग को देखते हुए हम कुछ और विशेष ट्रेनों का इंतजाम कर सकते हैं।’ कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, गृहमंत्री आर अशोक, पुलिस महानिदशक लालरोखुमा पाचाउ और बेंगलूर के पुलिस आयुक्त ज्योतिप्रकाश मीरजी ने पूर्वोत्तर के लोगों को बार..बार उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है, लेकिन अफवाहों के चलते उन्हें रोकने में कोई आग्रह और आश्वासन कामयाब नहीं हो पा रहा ।खुफिया ब्यूरो और राज्य पुलिस अभी अफवाहों के स्रोत का पता नहीं लगा पाए हैं ।

राज्य के गृह विभाग ने सोशल मीडिया पर निगरानी के आदेश दिए हैं, ताकि उन लोगों का पता लग सके जो तथ्यों को तोड़ मरोड़ रहे हैं और झूठी सूचना फैला रहे हैं।

शेट्टार आज दिल्ली में हैं । सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया है कि वह रेलवे से अधिक से अधिक विशेष ट्रेनों की व्यवस्था का आग्रह करें, ताकि भीड़ को कम किया जा सके क्योंकि उन्हें लगता है पूर्वोत्तर के और अधिक लोग पलायन कर सकते हैं । (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 12:26

comments powered by Disqus