Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 21:42
बेंगलोर : कांग्रेस ने आज कर्नाटक के राज्यपाल एच आर भारद्वाज से अपील करते हुए कहा कि राज्य में ‘अल्पमत’ में आ चुकी भाजपा सरकार को बर्खास्त किया जाए। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने अध्यक्ष जी परमेश्वर और विधान सभा में विपक्षी नेता सिद्धारामाईया के नेतृत्व में जगदीश शेट्टार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल को संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत बख्रास्त करने की मांग करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
परमेश्वर ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘भाजपा के विधायक पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलू की बीएसआर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कर्नाटक जनता पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं। इस वजह से कर्नाटक में एक संवैधानिक संकट आ गया है।’’ उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से गौवध प्रतिबंध कानून और निजी विश्वविद्यालय कानून को सहमति न देने की भी अपील की।
सिद्धारामाईया ने कहा कि बहुमत खो देने के बाद अब शेट्टार सरकार को कार्यालय में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। 14 विधायक प्रत्यक्ष रूप से येदियुरप्पा की पार्टी को अपना समर्थन दे चुके हैं और छह भाजपा विधायक बीएसआर कांग्रेस के साथ हैं।
कांग्रेसी नेता ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव न लाने के अपनी पार्टी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि जब तक हमें जनता दल (सेकुलर) और भाजपा के विरोधियों का समर्थन नहीं मिलता तब तक ऐसा कोई प्रस्ताव सफल नहीं हो सकेगा। इन सब मसलों को ध्यान में रखते हुए हम हाल ही में खत्म हुए विधानसभा सत्र में इस प्रस्ताव को नहीं लाए। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को कहा है कि वे इस मामले के कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर गौर करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 21:42