Last Updated: Monday, April 23, 2012, 09:46
देहरादून: उत्तराखंड के लिये जीवन रेखा मानी जाने वाली चार धाम यात्रा की शुरूआत मंगलवार को ऋषिकेश से होगी। राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा यात्रा की हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। इस दौरान लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिये व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री बहुगुणा मंगलवार यानी 24 अप्रैल को ऋषिकेश से इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर यात्रा की तैयारी से जुडे तमाम अधिकारी तथा अन्य साधु संत भी उपस्थित रहेंगे। राज्य में चार धाम यात्रा का मुख्य द्वार ऋषिकेश ही है। यहीं से इस यात्रा के लिये दुर्गम पहाडों की चढाई शुरू होती है।
चार धाम के लिये केदारनाथ के लिये 14 किलोमीटर तथा यमुनोत्री के लिये पांच किलोमीटर की पैदल चढाई चढनी पडती है। वहीं गंगोत्री और बद्रीनाथ तक के लिये मोटर मार्ग की सुविधा पहले से ही है।
बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट ने विशेष बातचीत में बताया कि चारों धामों के मंदिरों में यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट मंगलवार से से ग्रीष्मकाल के लिये खुल जायगें। दोनों मंदिरों के परिसरों को बेहद खूबसूरती से माला फूलों तथा बिजली के झालरों से सजाया गया है। मंदिर परिसर के आसपास की साफ सफाई तथा रंग रोगन का भी काम पूरा किया जा चुका है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 15:16