कलिमपोंग ले जाया गया जीजेएम समर्थक का शव

कलिमपोंग ले जाया गया जीजेएम समर्थक का शव

दार्जिलिंग : आत्मदाह करने से मरे जीजेएम के एक कार्यकर्ता का शव कल उसके गृहनगर कलिमपोंग ले जाया गया जिससे स्थिति तनावपूर्ण रही। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए गोरखालैंड समर्थकों पर नजर बनाए रखी जो घंटों सड़क खड़े होकर मृत कार्यकर्ता के शव की झलक के लिए इंतजार कर रहे थे। गोरखालैंड समर्थकों ने मृत कार्यकर्ता को गोरखालैंड के पहले शहीद की संज्ञा दी है।

मंगल सिंह राजपूत ने छह दिन पहले आत्मदाह की कोशिश की थी जिसमें उसके शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा जल गया था। उसका इलाज सिलीगुड़ी के अस्पताल में किया जा रहा था जहां उसने दम तोड़ा। राजपूत के दाह संस्कार से पहले जीजेएम ने एक ‘मौन जूलूस’ आयोजित करने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 13:08

comments powered by Disqus