कश्मीर के शोपियां शहर में कर्फ्यू जारी

कश्मीर के शोपियां शहर में कर्फ्यू जारी

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां, कुलगाम और अन्य शहरों में कानून एवं व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए शुक्रवार को भी कर्फ्यू जारी रखा गया है।

शोपियां में तनाव उस वक्त उभरा था जब बुधवार को शहर से सटे गगारन गांव में एक व्यक्ति की केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कथित गोलीबारी में मौत हो गई थी।

इससे पहले गगारन में ही शनिवार को सीआरपीएफ की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से तीन निहत्थे आम नागरिक थे।

शोपियां में बुधवार को कर्फ्यू लगाया गया। यह दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम, काकापोरा और खुदवानी शहर में भी लागू किया गया है।

जम्मू एवं कश्मीर की सरकार ने गुरुवार को सीआरपीएफ के शिविर को गगारन से हटाने और इसके स्थान पर स्थानीय पुलिस को तैनात करने के आदेश दिए हैं।

शोपियां के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात और 11 सितंबर की गोलीबारी की घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

सरकार ने राज्य पुलिस को 24 घंटे के अंदर जांच के रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं, ताकि सरकार यह फैसला कर सके कि दोनों घटनाओं के लिए न्यायिक जांच की जरूरत है या नहीं।

इधर, अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने लोगों से जुमे की नमाज के बाद गगारन गोलीबारी के विरोध में प्रदर्शन करने की मांग की है।

प्रशासन ने श्रीनगर के मध्य में स्थित लाल चौक के अंदर और चारों ओर प्रतिबंध लगा दिया है जहां जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासिन मलिक ने गगारन गोलीबारी के विरोध में शुक्रवार को धरने का आह्वान किया ह। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 17:07

comments powered by Disqus