कश्मीर के हंदवाड़ा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या

कश्मीर के हंदवाड़ा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कथित आतंकियों ने शनिवार को दो स्थानीय पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक कुपवाड़ा से 75 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा शहर के एक बस स्टैंड के नजदीक एक पुलिस टुकड़ी के दो कांस्टेबल को अलगाववादियों ने काफी करीब से गोली मारी।

उन्होंने कहा, `भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) के दो कांस्टेबल को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।` इलाके को घेर कर शहर में हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। अब तक, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वरिष्ठ पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के अधिकारी स्थिति का जायजा लेने लिए वहां पहुंच गए हैं।

घाटी में इस साल हुई यह इस तरह की पहली घटना है। हालांकि अभी तक किसी अलगाववादी या आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछले महीने एक संदिग्ध हमलावर ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के कालानतारा गांव के सरपंच की हत्या कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 15:35

comments powered by Disqus