Last Updated: Monday, May 14, 2012, 15:24
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को अलगाववादियों द्वारा सेना के एक गश्ती दल पर ग्रेनेड से किए गए हमले में एक चिकित्सक सहित चार लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हमला श्रीनगर से लगभग 40 किलोमीटर दूर दक्षिणी कश्मीर के संगम कस्बे में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर किया गया।
अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड का निशाना चूक गया और वह एक चिकित्सक के क्लीनिक के समीप जा गिरा। ग्रेनेड में विस्फोट होने से चिकित्सक और तीन मरीज घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 20:54