कश्मीर घाटी बनिहाल तक रेल मार्ग से जुड़ी

कश्मीर घाटी बनिहाल तक रेल मार्ग से जुड़ी

बनिहाल (कश्मीर) : कश्मीर घाटी को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बनिहाल से जोड़ने वाली देश की सबसे लंबी रेल सुरंग पर पहली ट्रेन के गुजरने के साथ ही उत्तर रेलवे ने आज इतिहास रचा।

कश्मीर घाटी में अनंतनाग जिले के काजीगुंड से आज पहली ट्रेन परीक्षण के तौर पर बनिहाल स्टेशन पहुंची। इस अवसर पर यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जो भारतीय रेलवे की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को देखने पहुंचे थे। उन्होंने ट्रेन के यहां पहुंचने पर तालियां बजाकर उसका स्वागत किया।

हालांकि यह परीक्षण कल ही होना था लेकिन काजीगुंड-बनिहाल रेल लिंक के रास्ते में आने वाले गांवों के विरोध के चलते इसे स्थगित कर दिया। स्थानीय हिलाद गांव में एक हाल्ट स्टेशन की मांग कर रहे थे। उन्होंने आज भी विरोध किया लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें इस बात के लिए मना लिया कि ट्रेन को गुजरने दिया जाये।

रेलवे बोर्ड के सदस्य ए पी मिश्रा ने बताया कि बनिहाल कश्मीर घाटी के बीच रेल सेवाएं अगले साल फरवरी या मार्च से शुरू होगी जबकि घाटी को बाकी देश से जोड़ने वाली समूची रेल परियोजना वर्ष 2017 तक पूरी हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 20:35

comments powered by Disqus