कश्मीर घाटी में 5.7 तीव्रता का भूकंप

कश्मीर घाटी में 5.7 तीव्रता का भूकंप

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राज्य में अभी तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

बुधवार को अपराह्न् 2.44 बजे मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान क्षेत्र में हिंदू कुश पहाड़ी इलाके में स्थित था।

कश्मीर घाटी भूकंप प्रवण क्षेत्र में स्थित है। यहां छह अक्टूबर, 2005 को रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें विभाजित कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर 40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 17:20

comments powered by Disqus