कश्मीर घाटी में कर्फ्यू जारी

कश्मीर घाटी में कर्फ्यू जारी

श्रीनगर : संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की याद में अलगागवादी संगठनों के ईदगाह कब्रिस्तान तक जुलूस निकालने की योजना नाकाम करने और कानून-व्यवस्था की समस्या के अंदेशे के तहत कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है ।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों ने कल रात एहतियातन कश्मीर में फिर से कर्फ्यू लगा दिया । पुलिस वाहनों से कल देर रात लोगों को कफ्र्यू लगाए जाने की सूचना दी गई और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया।

शहर में बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है और ईदगाह जाने वाले सारे रास्तों को सील कर दिया गया है ।

शहर के भीतर कई जगहों पर सुरक्षा बलों ने नाकेबंदी की है । सुबह में कुछ दुकानें खुली लेकिन पुलिस ने दुकानदारों को उन्हें बंद करने का निर्देश दिया ।

सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने गुरू की याद में आज ईदगाह तक जुलूस निकालने का आह्वान किया था । दिल्ली में तिहाड़ जेल में गुरू को फांसी दिए जाने के बाद कश्मीर घाटी में शनिवार से कर्फ्यू लगा दिया गया था । (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 13:22

comments powered by Disqus