कश्मीर घाटी में दो दशक बाद मंदिर खुला

कश्मीर घाटी में दो दशक बाद मंदिर खुला

कुलगाम : करीब बाइस साल से बंद माता कात्यायिनी देवी का प्राचीन मंदिर धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच बुधवार को फिर से खुला। किसी समय पूर्व कुलगाम तहसील के आकषर्ण का केन्द्र माने जाने वाले इस मंदिर को ऑल पार्टीज को-ऑर्डिनेशन कमिटी (एपीएमसीसी) ने खुलवाया। मंदिर का पुनर्निमाण किया गया है।

उप मुख्यमंत्री तारा चंद और कुलगाम से माकपा विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी समारोह में शामिल हुए। एपीएमसीसी अध्यक्ष विनोद पंडित ने कहा कि 22 साल बाद मंदिर में घंटियां बजीं। मंदिर में पूरे हफ्ते के लिए हवन किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 22:34

comments powered by Disqus