Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 14:53
श्रीनगर: कश्मीर के एक गांव में बुधवार को जब सुरक्षा बल एक दिन पहले हुई गोलीबारी के बाद घटनास्थल को व्यवस्थित कर रहे थे तभी वहां दोबारा गोलीबारी हुई। मंगलवार को हुई गोलीबारी में यहां पांच आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के सोपोर शहर के सैदापोरा गांव में जब सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से मलबा हटाने लगे तो जीवित बचे एक आतंकवादी ने उन पर गोलीबारी की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी दोबारा शुरू हो गई। हम आतंकवादी से मुकाबले में व्यस्त हैं।
सुरक्षा बलों ने मंगलवार को गांव के दो घरों को घेर लिया था। इन घरों में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी छुपे हुए थे। मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 14:53