कश्मीर घाटी में बर्फबारी और भारी बारिश

कश्मीर घाटी में बर्फबारी और भारी बारिश

श्रीनगर : उंचे इलाकों में हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश से कश्मीर घाटी में तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोग फिर से उनी वस्त्र पहनने को मजबूर हुए।

अधिकारियों ने कहा कि हिमपात और भारी बारिश के कारण अधिकारियों ने 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जबकि श्रीनगर जम्मू मार्ग पर यातायात यथावत रहा।

उन्होंने कहा कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण श्रीनगर लेह राजमार्ग पर मौजूद जोजिला पास सहित घाटी के उंचे इलाकों में कल देर रात हिमपात शुरू हुआ जिसके बाद आज तड़के श्रीनगर सहित कश्मीर के अन्य भागों में भारी बारिश हुई।

अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग, राजदान पास, जेड गली और सादना टॉप जबकि दक्षिणी कश्मीर में अमरनाथ पवित्र गुफा और पहलगाम के आस पास के इलाकों में हिमपात की खबर है।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पहलगाम और गुलमर्ग में भी बारिश और हिमपात हुआ। पहलगाम में दोपहर ढाई बजे तक पिछले 24 घंटों में 44.8 मिलीमीटर बारिश और हिमपात दर्ज किया गया है जबकि गुलमर्ग में आज सुबह साढे आठ बजे तक 28 मिलीलीटर बारिश और हिमपात दर्ज हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 18:36

comments powered by Disqus