Last Updated: Monday, June 4, 2012, 15:16
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में दो बार हल्की तीव्रता वाले भूकम्प के झटके महसूस किए गए लेकिन इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
सोमवार तड़के 4.49 बजे भूकम्प का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकम्प का केंद्र लेह से 247 किलोमीटर पूर्वोत्तर में व श्रीनगर से 458 किलोमीटर पूर्वोत्तर में लद्दाख-जिनजियांग सीमा पर था।
स्थानीय मौसम विज्ञान कार्यालय के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि हमने रविवार को रात 11.19 बजे 3.4 तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया। भूकम्प का केंद्र कश्मीर क्षेत्र में था। कश्मीर घाटी भूकम्प की आशंका वाले क्षेत्रों में स्थित है।
पूर्व में आठ अक्टूबर, 2005 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आए 7.9 तीव्रता के भूकम्प में 40,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 15:16