Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 10:44
श्रीनगर: ताजा हिमपात और बारिश से कश्मीर में एक माह से चल रही शीतलहर से लोगों को राहत मिली। साथ ही क्षेत्र में रात के तापमान में भी कई डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बारिश से ग्रीष्मकालीन राजधानी में रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई और यह शून्य से नीचे 3.1 से बढ़कर जमाव बिंदू से 0.7 डिग्री उपर रहा। श्रीनगर में रातभर में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। स्की रिसोर्ट गुलमर्ग सहित घाटी के उंचाई वाले इलाकों में बुधवार दोपहर से हिमपात जारी है।
अधिकारी ने कहा कि गुलमर्ग में दो इंच हिमपात हुआ और घाटी में यह एकमात्र स्थान है जहां न्यूनतम तामपान में गिरावट देखी गई। पर्यटकों के आकषर्ण के केंद्र गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा । अधिकारी ने कहा कि कश्मीर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश और हिमपात हुआ।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी कश्मीर के काजीगुंड में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई और यह शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा 4.1 मिमी बारिश और हिमपात हुआ।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में भी बारिश और हिमपात के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखी गई।नियंत्रण रेखा के पास सीमावर्ती इलाकों गुरेज और तुलैल में दो इंज, जेड-गली में छह इंज और फुर्कीन टॉप पर चार इंज हिमपात हुआ। दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया। पहलगाम में 6 मिमी बारिश और हिमपात हुआ।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में घाटी के कई हिस्सों में भारी से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना जताई है। विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण सड़क और हवाई यातायात बाधित होने को लेकर एहतियात के तौर पर चेतावनी भी जारी की है।
इस बीच एक इंजीनीयर सहित तीन सरकारी कर्मचारी दक्षिण कश्मीर के कुलमाग जिले में बर्फ हटाने वाले वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गए।
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन सेल के समन्वयक आमिर अली ने कहा, ‘दम्हाल हाजी पुरा में ड्यूटी पर तैनात बर्फ हटाने वाली एक मशीन कुटमर्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें मशीन का एक जूनियर इंजीनीयर, चालक और कंडक्टर घायल हो गया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:49