Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 14:38
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शनिवार सुबह सेना के बैरक में आग लगने की वजह से एक कर्नल की मौत हो गई। यह जानकारी एक सैन्य अधिकारी ने दी।
श्रीनगर में 15वीं कोर के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बरार ने बताया कि उत्तरी कश्मीर स्थित सेना के बैरक में लगी आग की वजह से एक कर्नल की मौत हो गई। जांच से पता चला है कि आग रात दो बजे के करीब शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। फिलहाल सेना ने इस घटना में मारे गए अधिकारी का नाम नहीं बताया है।
पुलिस ने बताया कि घटना बांदीपुरा शहर से करीब चार किलोमीटर दूर बांदीपुरा-गुरेज मार्ग पर स्थित सैन्य शिविर में घटी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 14:38