कश्मीर मुद्दे का हल नहीं तो फिर अशांति : मीरवाइज

कश्मीर मुद्दे का हल नहीं तो फिर अशांति : मीरवाइज

कश्मीर मुद्दे का हल नहीं तो फिर अशांति : मीरवाइज श्रीनगर : हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने आज कहा कि कश्मीर मुद्दे में कोई प्रगति नहीं हुई तो 2010 की गर्मियों में हुई हिंसा जैसी घटना आने वाले वर्षों में फिर हो सकती है।

पाकिस्तान से लौटने के तत्काल बाद मीरवाइज ने पुराने शहर में स्थित जामिया मस्जिद में कहा, ‘कश्मीर के लोगों ने जिस तरह 2010 में अपनी भावना का इजहार किया, वही भावना अब भी कायम है तथा कश्मीर मुद्दे के हल के लिए ठोस उपाय नहीं किए गए तो 2013 और 2014 में उनकी पुनरावृति हो सकती है।’ सात सदस्यीय प्रतिनधिमंडल का नेतृत्व करते हुए हुर्रियत नेता पाकिस्तान गए थे। वह इस्लामाबाद के आमंत्रण पर गए थे हालांकि कट्टरपंथियों ने उनकी यात्रा की तीखी आलोचना की थी।

मीरवाइज ने कहा कि उनका समूह लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप मुद्दे के सौहार्दपूर्ण हल के उद्देश्य से ‘सार्थक’ बातचीत प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार है। उन्होंने हालांकि कहा कि शांति बातचीत उस समय तक लाभदायक साबित नहीं हो सकती जब तक कि जमीनी स्थिति में सकारात्मक बदलाव नहीं होता। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 21:39

comments powered by Disqus