Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 22:52
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के उत्तरी हिस्से में गुरुवार को दो जगह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
पुलिस की ओर से प्रेस को जारी एक बयान में बताया गया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए।
कहा गया है कि आंतकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सोपोर पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स की 27वींवाहिनी और सेना की नौवीं पैरा रेजिमेंट ने चेरहार के जंगली इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
गुरुवार को मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आंतकवादियों ने संयुक्त तलाशी दल पर गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया।
दूसरी मुठभेड़ सोपोर कस्बे के नजदीक बटेनगो गांव में हुई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर सोपोर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की 22वींवाहिनी के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 22:52