Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 12:45
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार रात 18 साल के युवक की हत्या कर दी। सोपोर के दाओबगाह इलाके का निवासी सुहैल अहमद सोफी स्थानीय मस्जिद के नजदीक मैदान में एक अन्य लड़के के साथ बैठा था, तभी अज्ञात आतंकवादियों ने उस पर गोली चला दी।
उन्होंने कहा कि सुहैल हालांकि, गोलियों से बचते हुए मस्जिद में भागा। लेकिन एक आतंकवादी उसका पीछा करते हुए मस्जिद के अंदर पहुंच गया और उसे पांच गोली मार दी। सुहैल की घटनास्थल पर मौत हो गई। हमने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, "आतंकवादियों ने 18 साल के लड़के को खदेड़ते हुए मस्जिद में उसे गोली मार दी। सोचिये, यदि ऐसा ही सुरक्षाकर्मियों ने किया होता तो क्या होता?" फिलहाल किसी भी आतंकवादी गिरोह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 12:45