कश्मीर में आतंकवादियों-सुरक्षाकर्मियों में मुठभेड़

कश्मीर में आतंकवादियों-सुरक्षाकर्मियों में मुठभेड़

श्रीनगर : कश्मीर में गंदेरबल जिले के कांगन जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि श्रीनगर से 40 किलोमीटर दूर कांगन इलाके में पिछली रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।

उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि एक आतंकी मारा गया है लेकिन इसकी पुष्टि तभी हो पाएगी जब अभियान खत्म होगा और शव बरामद किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि अंतिम खबरें मिलने तक गोलीबारी चल रही थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, `आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स एवं पुलिस के जवानों ने छेट्टरगुल के वनक्षेत्र को घेर लिया। जब आतंकवादियों को ललकारा गया तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी तक जारी है।` (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 16:09

comments powered by Disqus