कश्मीर में ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न

कश्मीर में ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न


श्रीनगर : श्रीनगर में कुछ युवाओं द्वारा एक पुलिस वाहन को जलाए जाने की घटना को छोड़कर बाकी पूरे जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज शांति एवं सौहाद्र्र के माहौल में सम्पन्न हुई।

पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के पुराना शहर इलाके में स्थित ईदगाह मैदान में सामूहिक नमाज के बाद कुछ युवकों ने एक पुलिस वाहन को आग लगा दी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल उस स्थान पर पहुंच गए, जहां कुछ युवक सुरक्षा बलों पर पथराव कर रहे थे। राज्य में हजारों मुसलमानों ने पवित्र रमजान महीने की समाप्ति के बाद सोमवार को नमाज अदा की। श्रीनगर और घाटी के अन्य शहरों में स्थानीय लोग तड़के से ही ईदगाहों में जमा होने लगे थे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया और मुबारकबाद दी। प्रशासन ने शांतिपूर्ण नमाज सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न ईदगाहों में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए थे।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने अन्य लोगों के साथ नमाज अदा की। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में नमाज अदा की। प्राप्त खबरों के अनुसार, गांदरबल, बांदीपोरा, बारामूला, कुपवाड़ा, बडगाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिला मुख्यालयों में शांतिपूर्वक नमाज सम्मपन्न हो गई।

लद्दाख क्षेत्र के कारगिल जिले में ईद-उल-फितर रविवार को ही मनाया गया। ईद पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख, शब्बीर शाह, मुहम्मद यासीन मलिक और मुहम्मद नईम खान सहित सभी वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं को श्रीनगर में नजरबंद कर दिया गया था।

प्रशासन 2010 की गर्मियों के बाद से ही अलगाववादियों को विशाल सार्वजनिक सभाओं को सम्बोधित करने से रोक रहा है। क्योंकि 2010 में अनियंत्रित भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्षो में 107 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 20, 2012, 14:50

comments powered by Disqus