कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 4 आतंकी ढेर

कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 4 आतंकी ढेर

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के समीप मंगलवार को सेना के जवानों ने घुसपैठ के दो अलग-अलग प्रयासों को विफल करते हुए हथियारों से लैस चार आतंकवादियों को मार गिराया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में भीषण मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। ये सभी नियंत्रण रेखा पार कर कश्मीर घाटी में आने की कोशिश में थे।

प्रवक्ता के अनुसार तड़के नियंत्रण रेखा की निगरानी में लगे जवानों ने आतंकवादियों को देख लिया और उन्हें चुनौती दी। आतंकवादियों ने भागने के प्रयास में उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी जिसमें चारों आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया।

प्रवक्ता के अनुसार खबर मिलने तक सेना का अभियान जारी था। उनके मुताबिक जिले में हंदवारा के समीप हफ्रूदा जंगल में भी घुसपैठ निरोधक दूसरा अभियान चल रहा है।

सेना के सूत्रों के मुताबिक घुसपैठ की फिराक में लगे आतंकवादियों पर नजर रखने के लिए जवानों की मदद के वास्ते हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है।

हालांकि प्रवक्ता ने इस अभियान में हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल से अनभिज्ञता प्रकट की। सोमवार को जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास करने पर एक आतंकवादी मारा गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 22:25

comments powered by Disqus