कश्मीर में चौथे दिन भी रहा जनजीवन ठप्प

कश्मीर में चौथे दिन भी रहा जनजीवन ठप्प


श्रीनगर : यहां खान्यार इलाके में 200 साल पुरानी दस्तगीर साहिब दरगाह के जलकर नष्ट हो जाने को लेकर मुख्य मुफ्ती के हड़ताल के आह्वान के चलते कश्मीर घाटी में गुरुवार को चौथे दिन भी जनजीवन बाधित रहा। इस हड़ताल के कारण स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। घाटी के अधिकतर हिस्सों में सार्वजनिक वाहन सड़कों से गायब रहे जबकि कुछ इलाकों में निजी वाहन चलते हुए नजर आए। सरकारी कार्यालयों में लोगों की कम उपस्थिति रही।

मुख्य मुफ्ती मोहम्मद बशीरूद्दीन अहमद ने इस धर्मस्थल के नष्ट होने को ‘सबसे बुरी साजिश’ करार दिया है और कल के लिए भी हड़ताल रखने तथा दस्तगीर साहिब की ओर कूच करने का आह्वान किया है। इसी बीच, कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए ऐहतियाती कदम के रूप में श्रीनगर के जिलाधिकारी बसीर अहमद खान ने शहर के पुराने इलाके में छह थानाक्षेत्रों में लोगों और वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

खान्यार, महाराजगंज, रैनवारी, नौहट्टा, सफाकदल और क्रालखुद थानाक्षेत्रों में कफ्र्यू जैसी स्थिति है। सोमवार को इस अग्निकांड के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी जबकि मंगलवार को अलगाववादी संगठनों के आह्वान के चलते घाटी बंद रही। कल स्वत:स्फूर्त बंद देखा गया।

जम्मू कश्मीर सरकार ने अग्निकांड की जांच का आदेश दिया है और ऐलान किया कि दस्तगीर साहिब का पुनर्निर्माण किया जाएगा। शहर के पुराने इलाके तथा मैसूमा जैसे अन्य समस्या संभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ कर्मी तैनात किए गए हैं ताकि कानून व्यवस्था कायम रहे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 13:25

comments powered by Disqus