Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 18:14
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर हुई ताजा मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए जबकि एक जवान शहीद हो गया जिससे गत छह दिन से जारी घुसपैठ निरोधी अभियान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच ताजा मुठभेड़ कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में कल रात हुई। इसमें एक आतंकवादी ढेर हो गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद मारे गए आतंकवादी का साथी कल उस समय मारा गया जब सैनिकों ने उन्हें अंधेरे का लाभ उठाकर सीमापार से घाटी में प्रवेश करते हुए देखा। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। उन्होंने बताया कि नवीनतम मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल, तीन मैगजीन और तीन स्लीपिंग बैग बरामद किये गए।
प्रवक्ता ने बताया कि सेना के एक तलाशी दल ने आज कुपवाड़ में नियंत्रण रेखा से सटे हफरूदा जंगल से एक आतंकवादी का शव बरामद किया। इससे मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर छह हो गई। पांच आतंकवादी उस समय मारे गए जब सेना ने गत गुरवार को हंदवाड़ा के हफरूदा वन क्षेत्र में घुसपैठ का एक प्रयास विफल कर दिया। इससे पहले गत मंगलवार को माछिल सेक्टर में घुसपैठ करने वाले चार आतंकवादी मारे गए थे जबकि गत सोमवार को एक आतंकवादी केरन सेक्टर में मारा गया था।
नियंत्रण रेखा के उस ओर बड़ी संख्या में आतंकवादियों के इस ओर आने के लिए मौजूद रहने की गुप्तचार सूचना के बाद सेना को नियंत्रण रेखा और घाटी में हाईअलर्ट पर रखा गया है। गत नौ जुलाई को केरन सेक्टर में सैनिकों द्वारा पांच घुसपैठियों को मार गिराये जाने के बाद तत्काल अलर्ट कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 14:49