Last Updated: Monday, August 26, 2013, 20:58
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में छह घंटे के भीतर आतंकियों के दोहरे हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर शोपियां जिले के अल्मेरा गांव में आतंकियों ने सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के विधानपाषर्द शौकत अहमद गनी के सुरक्षा दस्ते पर गोलियां चलायी जिससे सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि गनी एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गांव आए थे और शाम में 6.25 मिनट पर जब आतंकियों ने हमला किया उस समय वह एक घर में थे।
अधिकारियों ने बताया कि हमलावर, मृतक और घायल जवानों की सर्विस राइफल लेकर भाग गए। आतंकियों की तलाश के लिए तुरंत ही इलाके की घेराबंदी की गयी।
इससे पहले दिन में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी और उनकी सर्विस राइफल ले गए। गोलीबारी में घायल एक नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि यहां से करीब 62 किलोमीटर दूर खुदवानी गांव में दोपहर एक बजे अज्ञात आतंकवादियों ने कांस्टेबल सलामतुल्लाह पर गोली चलायी। पुलिस गश्ती दल के कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। भागने से पहले आतंकी पुलिसकर्मी की राइफल ले गए।
किसी भी आतंकवादी संगठन ने दोहरे हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 20:58